दिल्ली में जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही पानी को लेकर सियासत भी तेज होती दिख रही है. दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पंजाब सरकार पर दिल्ली और हरियाणा का पानी रोकने का आरोप लगाया है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है.दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं.हम दिल्ली में साफ़ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है. बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे. पंजाब द्वारा पानी न छोड़े जाने को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में पानी का कोई संकट नहीं आने देंगे.
पानी पर फिर राजनीति
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब देश में पानी के मुद्दे पर राजनीति हो रही है. अब दिल्ली सरकार ने पंजाब पर दिल्ली में जल संकट खड़ा करने का आरोप लगाया. वहीं भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी पानी पर राजनीति कर रही है. बीजेपी पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रही है. गर्मी बढ़ते ही राजधानी में पानी की समस्या भी बढ़ जाती है, ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति कोई नहीं बात नहीं है.
आपको बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाना है. यह आयोजन दिल्ली के विकास और जल संकट के समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारा मकसद केवल हंगामा खड़ा करना नहीं, बल्कि दिल्ली की सूरत बदलना है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और अधिकारी एकजुट होकर विकास के लिए काम कर रहे हैं.
प्रत्येक टैंकर में जीपीएस सिस्टम की व्यवस्था
सीएम गुप्ता ने बताया था कि सरकार के गठन के 60 दिनों में ही टैंकर माफिया को खत्म करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रत्येक टैंकर में जीपीएस सिस्टम और कमांड सेंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि पानी की आपूर्ति की निगरानी हो सके. उन्होंने कहा था कि हर टैंकर की निगरानी जनता स्वयं करेगी। हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही है. न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की.