फिर पानी को लेकर 'संग्राम', रेखा सरकार ने पंजाब पर लगाया दिल्ली और हरियाणा का पानी रोकने का आरोप

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली तक आने वाले पानी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने पंजाब की सरकार पर जमकर हमला बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में पानी को लेकर फिर शुरू हुई सियासत
नई दिल्ली:

दिल्ली में जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही पानी को लेकर सियासत भी तेज होती दिख रही है. दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पंजाब सरकार पर दिल्ली और हरियाणा का पानी रोकने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है.दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं.हम दिल्ली में साफ़ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है. बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे. पंजाब द्वारा पानी न छोड़े जाने को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में पानी का कोई संकट नहीं आने देंगे. 

Advertisement

पानी पर फिर राजनीति

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब देश में पानी के मुद्दे पर राजनीति हो रही है. अब दिल्ली सरकार ने पंजाब पर दिल्ली में जल संकट खड़ा करने का आरोप लगाया. वहीं भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी पानी पर राजनीति कर रही है. बीजेपी पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रही है. गर्मी बढ़ते ही राजधानी में पानी की समस्या भी बढ़ जाती है, ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति कोई नहीं बात नहीं है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाना है. यह आयोजन दिल्ली के विकास और जल संकट के समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारा मकसद केवल हंगामा खड़ा करना नहीं, बल्कि दिल्ली की सूरत बदलना है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और अधिकारी एकजुट होकर विकास के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

प्रत्येक टैंकर में जीपीएस सिस्टम की व्यवस्था

सीएम गुप्ता ने बताया था कि सरकार के गठन के 60 दिनों में ही टैंकर माफिया को खत्म करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रत्येक टैंकर में जीपीएस सिस्टम और कमांड सेंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि पानी की आपूर्ति की निगरानी हो सके. उन्होंने कहा था कि हर टैंकर की निगरानी जनता स्वयं करेगी। हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही है. न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद हर हरकत पर नज़र रखेंगे AI Camera, ऐसे होगी संदिग्धों की पहचान