दिल्ली सरकार ने इन 4 दिनों पर ड्राई डे घोषित किया
 
                                                                                                
                                          दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 4 दिन ड्राई डे घोषित किए हैं. जन्माष्टमी, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और ईद पर ड्राई डे रहेगा.बता दें कि 29 जुलाई को मुहर्रम है.15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद है. सो इन दिनों पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. बता दें कि आबकारी विभाग ने दिल्ली में इन चार दिनों पर शराब की दुकानें बंद रखने संबंधी प्रपोजल दिया था, जिस पर केजरीवाल सरकार ने मोहर लगाई. वैसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले से ही शराब की दुकानें बंद रहती हैं.
Featured Video Of The Day
														                                                        Anant Singh के जेल जाते ही Mokama चुनाव में नया मोड़, हत्याकांड पर क्या बोले Lalan Singh? | Bihar
                                                    













