Delhi: वैक्सीन के मोर्चे पर मिली कुछ राहत, 1.5 लाख कोविशील्ड की डोज मिली

दिल्ली: इससे पहले दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के चलते ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद हो गए थे. आज दिल्ली में कुल 1374 में से 1094 वैक्सीनेशन साइट चल रही हैं, जबकि सोमवार को ज्यादातर वैक्सीनेशन साइट बंद हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली में टीकाकरण के मोर्चे पर राहत
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) को वैक्सीन के मोर्चे पर कुछ राहत मिल गई है. सोमवार शाम दिल्ली को 1.5 लाख कोविशील्ड की डोज़ मिली हैं. इससे पहले दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के चलते ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद हो गए थे. आज दिल्ली में कुल 1374 में से 1094 वैक्सीनेशन साइट चल रही हैं, जबकि सोमवार को ज्यादातर वैक्सीनेशन साइट बंद हो गई थी. इससे पहले सोमवार को वैक्सीन की कमी की रिपोर्ट को शेयर करते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में वैक्सीन फिर ख़त्म हो गई है. केंद्र सरकार एक दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं. केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है. इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यूं चल रहा है?'

दिल्ली सरकार बार-बार वैक्सीन की खुराक की कमी का मुद्दा उठाती रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक बुलेटिन के हवाले से लिखा है, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कोविशील्ड की 19,000 खुराक और कोवैक्सिन की 2,39,000 खुराकें थीं. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कुल 36,238 टीके की खुराक दी गई, जिससे दिल्ली में अब तक दी गई खुराकों की कुल संख्या 89,37,904 हो गई है. महाराष्ट्र जैसे कई अन्य राज्यों ने भी वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में 21 जून से कोरोनावायरस के खिलाफ औसत दैनिक टीकाकरण में भी गिरावट आई है. कॉविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में 21-27 जून से सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 61.14 लाख खुराक COVID-19 वैक्सीन दी गई, जो बाद के 28 जून से 4 जुलाई तक के सप्ताह में घटकर प्रतिदिन 41.92 लाख हो गई. 5 जुलाई से 11 जुलाई तक सप्ताह में दैनिक औसत संख्या 34.32 लाख खुराक तक गिर गई. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 1.54 करोड़ से ज्यादा COVID-19 वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने अपने तमाम हथियारों का लाइव टेस्ट कर लिया | X-Ray Report
Topics mentioned in this article