दिल्ली के विष्णु गार्डन में फैक्टरी की छत गिरी, तीन महिलाओं समेत 4 की मौत 

यह इमारत महेंद्र पाल नाम के शख्स की बताई जा रही है. वह उत्तम नगर का रहने वाला है. छत लोहे के गाटर पर टिकी थी और ऊपर ज्यादा वजन था, इसलिए छत गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में फैक्टरी की छत गिरने से 4 की मौत
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के विष्णु गार्डन में एक फैक्टरी की छत गिरने से 4 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के विष्णु गार्डन में एक इमारत की पहली मंजिल की छत (Roof Collapse) गिर गई. छत गिरने से 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 मज़दूर घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. हादसे वाली जगह मोटर वाइंडिंग की फैक्टरी चल रही थी, जिसमें 6 लोग काम कर रहे थे. 

पुलिस, दमकल विभाग और डीडीएमए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी 6 लोगों को निकाला. इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. डीडीयू अस्पताल में 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में 35 साल के रमेश, 36 साल की चीना, 45 साल की गुड्डी और 25 साल की ट्विंकल शामिल हैं. 20 वर्षीय रवि और 18 साल के गुड्डू घायल हो गए हैं. फिलहाल, वे खतरे से बाहर हैं. 

यह इमारत महेंद्र पाल नाम के शख्स की बताई जा रही है. वह उत्तम नगर का रहने वाला है. छत लोहे के गाटर पर टिकी थी और ऊपर ज्यादा वजन था, इसलिए छत गिर गई.

वीडियो: 3 मंजिला इमारत से गिरा ईंटों का पिलर, युवक घायल

  

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर
Topics mentioned in this article