चांदनी चौक की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम

दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार हैं....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Election: दिल्ली का चुनाव इस बार बेहद रोचक हो गया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण...कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें... सब कुछ...

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
आदर्श नगरमुकेश गोयल राज कुमार भाटियाशिवांक सिंघल
वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मा रागिनी नायक
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
त्रिनगर प्रीती जितेंद्र तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्मा
शकुर बस्तीसत्येंद्र जैन करनैल सिंहसतीश लूथरा
शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागरीहारून यूसुफ
मटिया महलशोएब इकबालदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खान
सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
चांदनी चौक पुनरदीप सिंह साहनीसतीश जैन मुदीत अग्रवाल

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?