वीडियोः भूकंप के 16 सेकंड, देखिए धरती डोली और कैसी कांपी दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके. दहशत में घरों से बाहर भागे लोग. रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई है इसकी तीव्रता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके इतने तेज थे कि लोग डर कर अपने घरों से बाहर आए गए. सुबह का ये वो वक्त होता था जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे. लेकिन भूकंप के झटकों ने सभी को झकझोर कर रख दिया और वो फौरन किसी खुले स्थान की तरफ भागे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई है. भूकंप के ये झटके, घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है. इन फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से इन झटकों से पूरी इमारत ही हिल गई है.

घरों से बाहर आए लोग

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जो लोग सुबह-सुबह नींद में थे वो भी डरकर अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों में इस बात का भी डर दिख रहा था कि कहीं ये झटके दोबारा तो नहीं आएंगे. दिल्ली की ज्यादातर सोसाइटी में लोग खाली जगह पर खड़े दिखे. कई लोगों का कहना था कि ये झटके आज तक महसूस किए गए तमाम झटकों से कहीं ज्यादा तेज था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, Putin और Zelenskyy से कह दी बड़ी बात | NDTV India
Topics mentioned in this article