दिल्ली के अशोक विहार इलाके में डबल मर्डर, 20 लाख रुपये के लिए दो कारोबारियों की हत्या

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक कोराबारी और उनके दोस्त की 20 लाख रुपये के लिए हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में डबल मर्डर
नई दिल्ली:

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के अशोक विहार इलाके में एक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता और उसके दोस्त अमित गोयल की हत्या गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक- इस दोहरे हत्याकांड को पैसों के लिए अंजाम दिया गया. पुलिस ने मृतक सुरेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार कारोबारी संदीप जैन को गिरफ्तार किया है.संदीप जैन को मृतक सुरेंद्र गुप्ता के 20 लाख रुपये देने थे.

बीती रात उत्तरी दिल्ली जिले की पुलिस को  वजीराबाद इलाके में देर रात कार के अंदर एक शव बरामद हुआ था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शव अमित गोयल नाम के शख्स का है और गाड़ी सुरेंद्र गुप्ता नाम के एक शख्स की है जिसका केमिकल और बर्तन का बिजनेस है. पुलिस सुरेंद्र के परिवार के पास पहुंची और जब परिवार से बात की गई तो परिवार ने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता को उनके एक रिश्तेदार कारोबारी संदीप जैन से 20 लाख रुपये लेने थे और वो घर से अपने दोस्त अमित गोयल के साथ संदीप जैन के पास पैसे लेने गए थे.

पुलिस ने शक के आधार पर संदीप जैन को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई ,पहले वो पुलिस को बरगलाने लगा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता और उसके दोस्त अमित गोयल का क़त्ल उसी ने किया है. इस हत्याकांड में उसके दो और साथी शामिल हैं. संदीप जैन ने बताया कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से उसकी वजीरपुर की फैक्ट्री में गई. अमित गोयल के शव को एक बोरे में डालकर सुरेंद्र की गाड़ी में रखकर उसने वजीराबाद में छोड़ दिया और सुरेंद्र के शव को उसने अपनी फैक्ट्री में रखा है. पुलिस ने संदीप जैन की निशानदेही पर सुरेंद्र गुप्ता का शव भी बरामद कर लिया है, इसके बाद डबल मर्डर की वारदात में शामिल कारोबारी संदीप जैन के दोनों वर्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सुरेंद्र गुप्ता का बर्तन बनाने और केमिकल का कारोबार था,अमित गोयल भी बर्तन के धंधे में था,जबकि संदीप जैन की बर्तन बनाने की फैक्ट्री है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article