दिल्ली में सामने आए कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले, एक मरीज की मौत

पिछले 24 घंटे में 1 मरीज की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है, इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,069 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी पहुंच गई है. इस दौरान 1 मरीज की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है, इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,069 हो गई. सक्रिय मरीजों की संख्या 478 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी हो गई है. 

- 24 घंटे में सामने आए 50 केस, कुल आंकड़ा 14,37,038
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 39 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,491
- 24 घंटे में हुए 70,512 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,46,15,976 (RTPCR टेस्ट 47,010 एंटीजन 23,502)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 248
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई. वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है. देश में लगातार 48वें दिन रोजाना के मामले 50,000 से कम आए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,673 (कुल संक्रमितों का 1.21 प्रतिशत) हो गई है जबकि स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,446 की बढ़ोत्तरी हुई है.

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article