दिल्ली : लगातार तीसरे दिन Covid-19 से एक भी मौत नहीं, दर्ज हुए 50 नए केस

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं, दिल्ली में अभी तक 25,068 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 468 पहुंच गई है, जिनमें से 164 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 50 केस, कुल आंकड़ा 14,36,988
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 84 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,452
- 24 घंटे में हुए 73,324 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,45,45,464 (RTPCR टेस्ट 49,690 एंटीजन 23,634)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 250
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है

पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है. संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 4,30,254 हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है. यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां
Topics mentioned in this article