दिल्‍ली में लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 32 नए केस

सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 320 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 88 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सातवें दिन कोरोन वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 25,089 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 32 नए केस दर्ज किए गए हैं, कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 320 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 88 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

- 24 घंटे में सामने आए 32 केस, कुल आंकड़ा 14,39,390
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 38 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,981
- 24 घंटे में हुए 44,867 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,86,53,028 (RTPCR टेस्ट 29,275 एंटीजन 15,592)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 105
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के एक दिन में 14,146 नए मामले सामने आए जो 229 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,95,846 हो गयी जो 220 दिनों में सबसे कम है. 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,52,124 हो गयी है. देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,40,67,719 हो गयी है. एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,786 की कमी दर्ज की गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 फीसदी है. 

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना का असर, टीबी से मौत के मामले बढ़े

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: AIMIM ने उम्मीदवारों को दिलाई वफादारी की कसम | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article