क्या डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट की पड़ोसी बनेंगी रेखा गुप्ता? ये बंगला हो सकता है नया घर

सीएम रेखा गप्ता (CM Rekha Gupta) ने जब उत्तरी दिल्ली में नॉर्थ एंड रोड पर बने ऐतिहासिक बंगले सेशन हाउस का दौरा किया था तब कयास लगाए जा रहे थे कि यही उनका नया ठिकाना हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज निवास मार्ग का बंगला हो सकता है सीएम रेखा गुप्ता का नया ठिकाना.
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्द ही डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट (Rekha Gupta-Mohan Singh Bisht) की पड़ोसी बन सकती हैं. सीएम गप्ता का नया ठिकाना राजनिवास मार्ग का बंगला हो सकता है. पीडब्ल्यूडी सूत्रों के मुताबिक राजनिवास मार्ग पर प्लाट नंबर-8 पर बंगला नंबर -1 और 2 मुख्यमंत्री को अलॉट किया गया है. बंगला नंबर-1 में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रहेंगी और दूसरे को कैंप आफिस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता इससे पहले करीब सात-आठ बंगले को देख चुकी है. हालांकि मुख्यमंत्री आफिस की ओर से बंगला अलॉट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

राजनिवास मार्ग का ये बंगला पहले किसे मिला? 

सूत्रों के मुताबिक राजनिवास मार्ग का ये बंगला पहले LG सचिवालय के कामकाज के लिए इस्तेमाल होता था. जबकि दूसरे बंगले को विधायक अभय वर्मा को अलॉट किया गया था. इस बंगले के पड़ोस में समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और दूसरी तरफ डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह होंगे. 

'मैं सड़क पर भी रह सकती हूं'

पिछले दिनों एनडीटीवी ने सीएम रेखा गुप्ता से बंगले को लेकर सवाल किया था तब उन्होंने कहा था कि जनता की सेवा के लिए वह सड़कों पर भी रह सकती है. बता दें कि फिलहाल वह शालीमार बाग के अपने घर से बातौर सीएम दिल्ली की सेवा कर रही हैं. 

Advertisement

 सेशन हाउस बंगले पर भी कयास

इससे पहले सीएम रेखा गप्ता ने जब उत्तरी दिल्ली में 2 नॉर्थ एंड रोड पर बने ऐतिहासिक बंगले सेशन हाउस का दौरा किया था तब कयास लगाए जा रहे थे कि यही उनका नया ठिकाना हो सकता है. कई बीघे में फैले इस बंगले में एक साथ हजारों लोग बैठ सकते हैं और ऐतिहासिक बंगला की वजह से सीएम गुप्ता इसे देखने भी गई थी. लेकिन फिलहाल इस बंगले पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. 

Advertisement

दिल्ली के किन बंगलों में रहे पिछले सीएम

बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल छह फ्लैग स्टाफ रोड पर बने बंगले में रहते थे. वहीं कांग्रेस सरकार में सीएम रहीं शीला दीक्षित पहले सुप्रीम कोर्ट के नजदीक AB-17 में रहती थी. फिर वह मोती लाल नेहरु मार्ग के बंगले में शिफ्ट हो गई थीं. इसी तरह सबसे ज्यादा चर्चित 33 शामनाथ मार्ग का बंगला रहा, जहां दो मुख्यमंत्री ब्रह्म प्रकाश और मदन लाल खुराना रहा करते थे. एक समय में इसको मुख्यमंत्री के बंगले के तौर पर जाना जाता था. लेकिन दोनों को बीच में पद छोड़ना पड़ा था. इसके चलते इसे दुर्भाग्यशाली बंगला कहा जाने लगा. फिर साहिब सिंह वर्मा ने छह शामनाथ मार्ग को अपना ठिकाना बनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra