Delhi CM Oath Ceremony Updates: दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, प्रवेश-कपिल समेत इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Delhi CM Oath Ceremony: रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता

नई दिल्ली:

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन (Delhi CM Rekha Gupta) गई हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उनके बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी और NDA के तमाम बड़े नेताओं समेत अन्य अतिथि भी मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था. वहां पर तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज शपथ ग्रहण, दिल्लीवाले ध्यान दें, ये रास्ते खुले ये बंद, ट्रैफिक से सुरक्षा तक A टू Z जानकारी

जमीन से जुड़े ऐसे व्यक्ति को बनाया दिल्ली का CM- विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि दिल्ली की जीत देश की जीत है. बीजेपी ने जमीन से जुड़े ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जिनको संगठन का सामाजिक शासनिक अनुभव है. देश के प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की जो शुरूआत की है ये उसका ये प्रमाण है.

रेखा गुप्ता कामयाब होंगी तो दिल्ली कामयाब होगी-अल्का लांबा

कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कहा कि दिल्ली में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा एक महिला मुख्यमंत्री की प्राथमिकता होनी चाहिए. वह कामयाब होंगी तो दिल्ली कामयाब होगी.उन्हें कैबिनेट, शासन और प्रशासन को मिलाकर लेकर चलना है. रेखा गुप्ता को पूरी दिल्ली और दिल्ली की समस्याओं को जानना होगा. उनके पास दिल्ली की समस्याओं के हल होने चाहिए.

Advertisement

दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने कहा कि मंत्री के रूप में वह अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करेंगे. 

Advertisement

आशीष सूद ने ली मंत्री पद की शपथ

दिल्ली के जनकपुरी से विधायक आशीष सूद ने सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह,कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 

Advertisement

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता 

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.रेखा गुप्ता ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. उनके साथ ही छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

मंत्रियों संग बस से रामलीला मैदान जाएंगी रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम पद की शपथ ग्रहण के लिए रेखा गुप्ता और उनके छह मंत्री आज बस में सवार होकर दिल्ली बीजेपी ऑफिस से रामलीला मैदान जाएंगे. 

 रामलीला मैदान में सुरक्षा का सख्त पहरा

 रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात हैं. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके नए कैबिनेट मंत्री आज यहां शपथ लेंगे.

दिल्ली से किए वादे होंगे पूरे- रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक चमत्कार है. बहनों के जीवन में एक नया अध्याय है. अगर आज वह प्रदेश की मुख्यमंत्री बन कर काम कर सकती हैं तो उनको लगता है कि हर बहन के लिए रास्ते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से किए गए वादे पूरे करना उनकी प्राथमिकता होगी. भ्रष्टाचार करने वालों को एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.

सीएम बनेंगी, कभी नहीं सोचा था- रेखा गुप्ता के पति 

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. उनको यह चमत्कार जैसा लग रहा है. यह खुशी की बात है कि पार्टी ने उनको इतना सम्मान दिया है.

रेखा गुप्ता के घर के बाहर जश्न का माहौल

दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता के घर के बाहर धूम मची हुई है. उनके समर्थक बैंड-बाजा लेकर पहुंचे हैं और खुशी से झूम रहे हैं. उनके सीएम बनने से लोगों के बीच बहुत ही खुशी का माहौल है और जश्न मनाया जा रहा है.

सीएम बनूंगी, कभी नहीं सोचा था-रेखा गुप्ता

दिल्ली की नई सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया, तब उन्हें यह पता चला कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. इससे पहले सिर्फ मीडिया में चल रहीं खबरें ही उनको पता थीं कि किसका नाम रेस में आगे है. वह सीएम बनेंगी पहले से ये बात नहीं जानती थीं.  

शपथ ग्रहण के लिए सजा रामलीला मैदान 

दिल्ली सीएम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलीला मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है और मंच भी सज चुके हैं.  पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और टीवी स्क्रीन जगह-जगह लगाए गए हैं.