Read more!

दिल्ली की कुर्सी किसके हाथ? रुझानों में बीजेपी को बहुमत, AAP को बड़ा नुकसान, रिजल्ट यहां देखें

Delhi Election Results: दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से चल रही है. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली की कुर्सी किसके हाथ, रिजल्ट यहां देखें.

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच, चुनाव आयोग के रुझान भी आ रहे हैं.  चुनाव आयोग के मुताबिक 41 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Election Results 2025: दिल्ली की वह इकलौती 'लकी' सीट, जिस पर कांग्रेस चल रही आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी  नरेला, बवाना, किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, करावल नगर, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, शाहदरा, विश्वास नगर, घोंडा, कोंडली, कस्तूरबा नगर, शकूरबस्ती, दिल्ली कैंट, आरके पुरम, मादीपुर, राजौरी गार्डन, त्रिनगर, नजफगढ़, राजेंद्र नगर, मटियाला, छतरपुर, बिजवासन, संगम विहार, पटेल नगर, मुंडका, गोकलपुर, पालम, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आगे है. 

रुझानों में बीजेपी ने AAP को पछाड़ा

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) रोहिणी, उत्तम नगर, सुल्तानपुर माजरा, नई दिल्ली तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, मटिया महल, चांदनी चौक, सदर बाजार, तिमारपुर, बल्लीमारान, बदरपुर सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 

Advertisement

70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से चल रही है. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा.  इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. 

Advertisement

अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी का अनुमान लगाया गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पार्टी आगे है.  इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है. हालांकि, कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

पिछले चुनाव में AAP ने जीती थीं 62 सीटें

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने आठ सीटें अपने नाम की थी. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है.