Read more!

दिल्ली में सीन पलट सकती हैं ये 20 सीटें, 200 से लेकर 2000 के बीच चल रही कांटे की टक्कर

Delhi Election Result: ग्रेटर कैलाश, पालम, विकासपुर और गोकलपुर सीटें ऐसी हैं, जो एक हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से बीजेपी आम आदमी पार्टी से आगे बनी हुई हैं. हालांकि वोटों का ये अंतर कभी भी घट और बढ़ सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है तो वहीं कांग्रेस तो पिक्चर में दिखाई ही नहीं दे रही है. हालांकि ऐसी बहुत ही सीटें हैं, जहां पर हार-जीत को लेकर वोटों का मार्जिन बहुत ही कम है. दिल्ली की 21 सीटें ऐसी हैं, जिन पर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक वोट मार्जिन 116 से लेकर 3829 तक है. ये ऐसी सीटें हैं जो पिक्चर को पूरी तरह पलट भी सकती हैं, जानें उन सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे.

दिल्ली की इन सीटों पर कांटे की टक्कर

वहीं दिल्ली की 16 सीटें ऐसी हैं जहां वोट मार्जिन करीब ढाई हजार तक है. यानी कि यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. कोई भी दल कभी भी एक दूसरे से आगे निकल सकता है.  दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट की अगर बात करें तो यहां से बीजेपी 704 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है.

Advertisement

दिल्ली की किन सीटों पर वोटों का कितना अंतर?

वहीं अंबेडकर नगर सीट पर AAP 317 वोटों के मार्जिन के साथ बीजेपी से आगे हैं. वहीं कालकाजी सीट पर मामले इसके उलट है. यहां पर बीजेपी 2882 वोटों के मार्जिन के साथ आम आदमी पार्टी से आगे है. संगम विहार सीट पर आम आदमी पार्टी 116 वोटों के अंतर से बीजेपी से आगे है. वहीं अगर नई दिल्ली की बात करें तो यहां बीजेपी 1229 से ज्यादा वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है. द्वारका सीट पर बीजेपी आम आदी पार्टी से 2567 वोटों के अंतर आगे चल रही है. 

पालम में बीजेपी 1860, ग्रेटर कैलाश में बीजेपी 2039,  विकासपुरी में बीजेपी 1826 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी से आगे चल रही है. बता दें कि ये नतीजे दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक के हैं. हालांकि वोटों का ये अंतर कभी भी घट और बढ़ सकता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: चुनाव नतीजों के बीच सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश, दिल्ली सचिवालय सील