दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया लगातार जारी है. गुरुवार को बदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा और करावल नगर विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने नामांकन करने से पहले आईएएनएस से बात की. प्रत्याशियों ने 'आम आदमी पार्टी' और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. बदरपुर के भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा ने 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल और बदरपुर के प्रत्याशी राम सिंह नेताजी पर जमकर जुबानी हमला किया.
बीजेपी नेता ने आप पर बोला हमला
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे से दिल्ली की जनता भी परेशान है. 2020 में भी आम आदमी पार्टी की लहर थी, इसके बावजूद बदरपुर में भाजपा की जीत हुई थी. आम आदमी पार्टी का बदरपुर का प्रत्याशी कंबल वितरण कर रहा है, लेकिन इससे जनता उन्हें वोट नहीं करेगी. बदरपुर की जनता ने पिछले 5 सालों में बदरपुर के विकास को देखा है, जो भाजपा ने किया है. यही कारण है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट पड़ेगा."
कपिल मिश्रा ने भी रैली निकाली
करावल नगर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने गुरुवार को नामांकन रैली निकाली. उन्होंने जनता के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने की बात के साथ दिल्ली में भगवा लहराने का दावा किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जनता में उत्साह है. इस बार भाजपा इतिहास रचने जा रही है. 8 फरवरी को दिल्ली में भगवा लहराएगा और करावल नगर में भाजपा की भव्य जीत होगी."
मुस्लिम वोट को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, "मुस्लिम वोट हमेशा एक साथ पड़ते हैं. लेकिन बदलाव ये आ गया कि बाकी लोग भी एक हो गए हैं." दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव में उतारने को लेकर भाजपा नेता ने कहा, "वो लोग दिल्ली दंगों के घाव ताजा करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. हम जरूरी मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे प्रत्याशियों को उतारने से जनता में आक्रोश आएगा, वो वोट से उन्हें जवाब देगी."
हरीश खुराना ने परिवार के साथ किया हवन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना ने अपने परिवार के साथ हवन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, " आज मेरे बड़े भाई हरीश खुराना अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. मुझे उम्मीद है कि जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा. दिल्ली के सम्मानित मतदाताओं ने फैसला किया है कि इस बार दिल्ली में कमल खिलाना है. आम आदमी पार्टी के शासनकाल से जनता उब चुकी है. वे दिल्ली में भाजपा सरकार चाहते हैं."
बीजेपी और AAP में कड़ी टक्कर
मोती नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, साल 2015 से इस सीट पर 'आप' पार्टी का कब्जा है. इस बार इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. मोती नगर सीट जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है, क्योंकि साल 2008 और 2013 में इस सीट पर भाजपा का कब्जा था. इस बार भाजपा चाहेगी कि एक बार फिर वह मोती नगर सीट जीते. हालांकि, 'आप' पार्टी अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी 'आप' के शिव चरण गोयल ने 60,223 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 45,002 वोट मिले थे और कांग्रेस के राज कुमार मग्गो को 6,111 वोट मिले थे. मोती नगर से 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के शिव चरण गोयल विजयी हुए थे. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुभाष सचदेवा को 46,550 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रमेश पोपली को 3,152 वोट मिले थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)