दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सभी दलों से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं है. वह अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारने जा रही है. दरअसल दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (Delhi Assembly Election 2025) के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए बीजेपी अपना मेगा प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. दिल्ली में अगले दस दिनों तक पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं की अगले दस दिन तक सभाएं (P Modi In Delhi Election Campaign) होनी हैं. चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों को भी उतारा जा रहा है. बड़े मंत्रियों को दो-दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कौन से नेता की कितनी रैलियां होंगी?
- पीएम मोदी तीन रैलियां करेंगे
- अमित शाह और जेपी नड्डा डेढ़-डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे
- योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे
- अन्य मुख्यमंत्रियों भी जनसभाएं करेंगे
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सि्ह शेखावत भी प्रचार करेंगे
- विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह को भी उतारा जा रहा
- अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी करेंगे चुनाव प्रचार
सभी 70 विधानसभा सीटें पर होगा चुनाव प्रचार
पीएम मोदी दिल्ली में तीन रैलियां करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की डेढ़-डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियां होनी हैं. बीजेपी ने यह कार्यक्रम इस तरह से बनाया है कि सभी 70 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे. बीजेपी समर्थित राज्यों के अन्य मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार अभियान में उतारा जाएगा.
केंद्रीय मंत्रियों को भी सौंपी दिल्ली की जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सि्ह शेखावत भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की डोर संभालेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ बीजेपी नेता भी दिल्ली में चुनाव-प्रचार करेंगे.
दिल्ली में बीजेपी की 14 हजार के करीब बैठकें
फिलहाल दिल्ली में बीजेपी का सघन चुनाव प्रचार चल रहा है. विभिन्न वर्गों के साथ छोटी-छोटी बैठकें लगातार की जा रही हैं.अभी तक दलित वर्ग के लोगों के साथ बीजेपी नेताओं की 4500 छोटी बैठकें हो चुकी हैं. मुस्लिम समाज के लोगों के साथ 1700 और विभिन्न वर्ग की महिलाओं के साथ 7500 छोटी बैठकें हुईं हैं. इस तरह की और भी बैठकें होंगी, जिनमें ओबीसी और अन्य जातियों के लोगों के साथ भी संपर्क साधा जाएगा.