तौफीक ने नेहा को छत से क्यों फेंका, बुर्का पहनकर छत पर क्यों छिपा, खुल गया हर एक राज

नेहा के पिता ने बताया कि वह अपना काम कर रहे थे, तभी उनको शोर सुनाई दिया. जब वह दौड़कर ऊपर पहुंचे तो तौफीक नेहा पर हमला कर रहा था. उनकी आंखों के सामने उसने नेहा को छत से नीचे धक्का दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तौफीक ने क्यों की नेहा की हत्या, हुआ खुलासा.
नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई सकते में है. जिस तौफीक को नेहा भाई मानकर उसकी कलाई पर राखी बांधती थी, उसी ने उसे पांचवीं मंजिल से धक्का देकर मार डाला. हालांकि आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. इस मामले में नया खुलासा हुआ है. जांच में पचा चला है कि तौफीक की प्लानिंग नेहा को मारने की पहले से थी. इसीलिए वह रात के अंधेरे में करीब 2.30 बजे नेहा के घर की छत पर छिपकर बैठ गया था. 

ये भी पढ़ें-दिल्ली में लड़की को पांचवीं मंजल से फेंका, पिता बोले- 'नेहा आरोपी को राखी बांधती थी'

नेहा पर बना रहा था दबाव

तौफीक नेहा को पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. जिससे वह परेशान थी. परिवार भी ये बात जानता था. उन्होंने भी उसे समझाया लेकिन वह कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं था. 

तौफीक ने नेहा को छत से क्यो फेंका?

असल मे यूपी के रामपुर से गिरफ्तारी के बाद तौफीक ने दिल्ली पुलिस के सामने इस हत्याकांड को लेकर कई खुलासे किए हैं.  सूत्रों के मुताबिक तौफीक ने पूछताछ में बताया कि वह और नेहा काफी समय से अच्छे दोस्त थे और उनकी बातचीत होती थी. लेकिन कुछ महीनों से नेहा उसे इग्नोर कर रही थी और उससे बात नही कर रही थी. उसे  लगता था कि नेहा का किसी और से संबंध है, इसीलिए वह उसे इग्नोर कर रही है. हालांकि नेहा का मां- बाप का कहना है कि वह तौफीक को राखी बांधती थी.

बुर्का पहनकर घर में क्यों आया तौफीक?

तौफीक ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का इसलिए पहना क्योंकि वह नहीं चाहता था नेहा के घरवाले और इलाके के लोगों को पता लगे कि वह नेहा से मिलने आया है. अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने बुर्के का सहारा लिया था.

बेटी की मौत से टूटे माता-पिता

बेटी की मौत से माता-पिता पूरी तरह टूट गए हैं. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के शवगृह के बाहर अपनी 19 साल की बेटी नेहा की मौत को स्वीकार करने की कोशिश कर रहे उसके पिता ने नम आंखों से कहा कि "हम बस अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं." 

बता दें कि नेहा के घर की माली हालत ठीक नहीं है उसने हाल ही में एक तेल कंपनी में काम करना शुरू किया था. परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन तौफीक ने उनको पूरी तरह खत्म कर दिया.

Advertisement

मेरे सामने नेहा को छत से फेंक दिया

नेहा के पिता ने बताया कि वह अपना काम कर रहे थे, तभी उनको शोर सुनाई दिया. जब वह दौड़कर ऊपर पहुंचे तो तौफीक नेहा पर हमला कर रहा था. उनकी आंखों के सामने उसने नेहा को छत से नीचे धक्का दे दिया. उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उनको धक्का दिया, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए और उसे बचा नहीं सके. 
 

Featured Video Of The Day
West Bengal में बाबरी और गीता विवाद के बीच, Sukanta Majumdar का TMC नेता पर बड़ा आरोप
Topics mentioned in this article