दिल्ली के मिलिट्री एरिया में 8 साल की बच्ची का रॉड से लटका मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

पुलिस ने एक खाली पड़े मकान में रॉड से लटकते हुए बच्ची का शव बरामद किया. परिजनों ने बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई है. पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच के बाद 19 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान शिवम के तौर पर हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के शंकर विहार मिलिट्री एरिया में 8 साल की बच्ची का शव एक खाली पड़े प्लॉट में रॉड के सहारे लटका हुआ मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची सोमवार शाम से घर से लापता थी. परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने एक खाली पड़े मकान में रॉड से लटकते हुए बच्ची का शव बरामद किया. परिजनों ने बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई है. पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच के बाद 19 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान शिवम के तौर पर हुई है.

पुलिस के मुताबिक, शिवम की मां आर्मी के उसी सर्वेंट क्वार्टर में रहती है, जहां बच्ची का परिवार रहता है. आरोप है कि शिवम ने बच्ची को बहला फुसलाया और अपने साथ सुनसान जगह ले गया. फिर उसने बच्ची के साथ रेप की कोशिश की, जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सुसाइड दिखाने के लिए उसे डेढ़ फीट ऊंची एक ग्रिल में बांधकर लटका दिया.
 

Featured Video Of The Day
Fatehpur Protest: फतेहपुर में बवाल, सड़कों पर उतरे हिन्दू कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरीकेडिंग
Topics mentioned in this article