दिल्‍ली के सुंदर नगरी इलाके में सिलेंडर विस्‍फोट, एक ही परिवार के 3 बच्‍चे झुलसे

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी के ब्लॉक इलाके में सीएनजी सिलेंडर के बने अवैध गोदाम में शनिवार को ब्‍लास्‍ट हुआ. इसके कारण एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट हुआ है. यह सिलेंडर ब्‍लास्‍ट सीएनजी सिलेंडर के एक अवैध गोदाम में हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्‍चे बुरी तरह से झुलस गए हैं. तीनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. ब्‍लास्‍ट के बाद मौके पर बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ लग गई. इस हादसे के बाद से ही परिवार बेहद दुखी है. 

पुलिस के मुताबिक, यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी का ह. यहां पर सीएनजी सिलेंडर के अवैध गोदाम में शनिवार को ब्‍लास्‍ट हुआ. इसके कारण एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

'सरकार से हमें इंसाफ चाहिए' 

बच्‍चों की बहन ने बताया कि मेरे भाइयों में एक 4 साल का, दूसरा आठ साल का और तीसरा नौ साल का था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सरकार की ओर से हमें इंसाफ चाहिए. इस हादसे के वक्‍त तीनों बच्‍चे गली में खेल रहे थे. 

बताया जा रहा है कि इकराम नाम के व्यक्ति का सीएनजी सिलेंडर का अवैध गोदाम था. 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

आपको बता दें स्क्रैप वाली कारों से निकले हुए सिलेंडर सुंदर नगरी कार मार्किट में इस तरह के सैंकड़ों गोदाम चल रहे हैं.  स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे इस कार मार्केट में हो चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Tej Pratap Yadav पर FIR दर्ज
Topics mentioned in this article