नहीं थम रहा गोबर लेप विवाद, अब कॉलेज प्राचार्य के दफ्तर को डीयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष ने लीपा

रौनक खत्री ने प्राचार्य के वायरल वीडियो का संदर्भ दिया और तंज कसते हुए कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि मैडम अब अपने कमरे से एसी हटवाकर उसे छात्रों को सौंप देंगी और कॉलेज को गाय के गोबर से लिपे आधुनिक और प्राकृतिक शीतल वातावरण में चलाएंगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के लक्ष्‍मीबाई कॉलेज की प्राचार्य हाल ही में कमरा ठंडा रखने के लिए गाय का गोबर पोतती नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. अब उनके ऑफिस की दीवारों को गाय के गोबर से पोत दिया गया है. हालांकि इस बार यह काम किया है दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के छात्रसंघ अध्‍यक्ष रौनक खत्री ने, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. रौनक खत्री ने प्राचार्य के कक्षा की दीवारों को गोबर से पोतने का विरोध किया और कहा कि यदि आपको अनुसंधान करना है तो अपने घर पर करें. 

खत्री ने प्राचार्य के कार्यालय के अंदर एक संकाय सदस्य से बहस करते हुए बताया, ‘‘इस तरह की पहल के लिए छात्रों से कोई सहमति नहीं ली गई. यदि आप अनुसंधान करना चाहते हैं, तो इसे अपने घर पर करें.''

विश्‍वास है मैडम एसी छात्रों को सौंप देंगी: खत्री

खत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में प्राचार्य के वायरल वीडियो का संदर्भ दिया और व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि वह और उनके समर्थक उनके कार्यालय की दीवारों को पोतकर उनकी ‘‘मदद'' करने गए थे. 

Advertisement
Advertisement

उन्होंने लिखा, 'हमें पूरा विश्वास है कि मैडम अब अपने कमरे से एसी हटवाकर उसे छात्रों को सौंप देंगी और कॉलेज को गाय के गोबर से लिपे आधुनिक और प्राकृतिक शीतल वातावरण में चलाएंगी.''

Advertisement

मंगलवार की घटना के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. 

पहल को प्राचार्य ने बताया शोध परियोजना का हिस्‍सा

प्राचार्य वत्सला ने गत 13 अप्रैल को बताया था कि यह पहल जारी एक शोध परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी और टिकाऊ शीतलन तकनीकों की खोज करना है. 

Advertisement

प्राचार्य प्रत्यूष वत्सला ने सोशल मीडिया पर आए वीडियो के बचाव में 13 अप्रैल को कहा था, ‘‘यह प्रक्रियाधीन है. मैं एक सप्ताह के बाद पूरे शोध का विवरण साझा कर सकूंगी. प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं होता. कुछ लोग पूरी जानकारी के बिना गलत सूचना फैला रहे हैं.''

उन्होंने कथित तौर पर खुद ही कॉलेज के शिक्षकों के व्हाट्सऐप ग्रुप में उक्त वीडियो साझा किया था, जिसमें बताया गया कि सी ब्लॉक में कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि यह विधि राजधानी में बढ़ते तापमान के बीच टिकाऊ प्रथाओं की वैज्ञानिक जांच का हिस्सा है. 

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: वक्फ कानून पर बहस का आज पहले दिन की सुनवाई पूरी | NDTV India
Topics mentioned in this article