फिर डरा रहा कोरोना... बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में COVID से निपटने की तैयारी पूरी होनी चाहिए. इसके साथ ही, सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में कोरोना के एक्टिव मरीजों की भी संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में 23 एक्टिव केस सामने आने के बाद, राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं फिर अलर्ट मोड में आ गई हैं. वहीं, गाजियाबाद में भी 4 नए केस ने चिंता बढ़ा दी है. गुरुग्राम में तो एक शख्स घर से बाहर भी नहीं निकला था. कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. फिर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फरीदाबाद में भी कोरोना पैर पसारता दिख रहा है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तुरंत एक स्पेशल एडवाइजरी जारी की है. अब सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही कहा गया है कि

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी 

  • ऑक्सीजन स्टॉक चेक करें
  • बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें
  • दवाइयों और वैक्सीन का स्टॉक तैयार रखें
  • वेंटिलेटर जैसी मशीनें एक्टिव स्टेट में रखें

दिल्ली सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में COVID से निपटने की तैयारी पूरी होनी चाहिए. इसके साथ ही, सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया गया है और रोज़ाना की रिपोर्टिंग अब दिल्ली स्टेट हेल्थ पोर्टल और IHIP प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा है- मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और हाथों की सफाई अब फिर से ज़रूरी है. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह का कहना है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है. सरकार हर स्तर पर सतर्क है. 8 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी टीम बनाई गई है. जो हर अस्पताल में जाकर जांच कर रही है. किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सरकार की तैयारी पूरी है. 

वहीं, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में भी केस बढ़ने लगे हैं. तो कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. हमें एक बार फिर ज़िम्मेदारी से पेश आना है. सावधानी रखें, सतर्क रहें और कोरोना को एक बार फिर हरा दें...क्योंकि कोरोना का ये वेरिएंट उतना ताकतवर नहीं है. इसलिए डरे नहीं...सब अलर्ट रहें.

Featured Video Of The Day
Banke Bihari Mandir का खजाना खुला...क्या मिला? | Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article