'हाथगाड़ी पर शव ढोए थे साहब', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली ने बताया हादसे का दर्दनाक मंजर

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ के बाद कैसा मंजर था... हादसे के समय वहां मौजूद कुलियों ने बताया कि शवों को उन्‍होंने अपनी हाथ गाड़ी से ढोया. ये बेहद दर्दनाक दृश्‍य था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हादसे के दर्दनाक मंजर को बयां करते हुए एक कुली ने बताया- 'मैंने ऐसी भीड़ जिंदगी में कभी नहीं देखी
नई दिल्‍ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मंजर बेहद खौफनाक था, स्‍टेशन पर शव पड़े थे और यात्री इधर से उधर भाग रहे थे. कुछ लोगों के अपने बिछड़ गए थे, जिन्‍हें वे तलाश रहे थे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ के दौरान वहां मौजूद रहे कुलियों ने बताया कि उन्होंने हाथगाड़ियों पर शवों को ढोया था. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक घायल हुए हैं.

स्टेशन पर कुली के रूप में काम करने वाले कृष्ण कुमार जोगी ने बताया कि जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो भीड़ अचानक बढ़ गई. उन्होंने कहा, 'पुल (फुटओवर ब्रिज) पर भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोगों का दम घुटने लगा. करीब 10 से 15 लोगों की जान वहीं चली गई.' उन्होंने कहा, 'मैंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी. हमने प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 से शवों को एंबुलेंस तक पहुंचाया.'

एक अन्य कुली बलराम ने घटना के संबंध में कहा, 'हमने शवों को उन्हीं हाथगाड़ियों पर ढोया, जिनका उपयोग हम सामान उठाने के लिए करते हैं. मैं 15 साल से कुली हूं, लेकिन इतनी भारी भीड़ मैंने पहले कभी नहीं देखी.' एक अन्य कुली ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो भीड़ अचानक बढ़ गई. उन्होंने कहा, 'लोगों की चप्पलें, जूते और अन्य सामान बिखरा हुआ था. हमने कई बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ से बाहर निकाला.'

Advertisement

इस भगदड़ के कारणों पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने रविवार को कहा, 'फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतरते समय कुछ लोग फिसल गये और अन्य लोगों के ऊपर गिर गए.' अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे यह भगदड़ मची.

Advertisement

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. रेलवे के अनुसार, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- मौत और मातम के 12 घंटों की पूरी कहानी... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन 18 लोगों ने कैसे गंवाई जान? पढ़ें हर बात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सेना ने 50 Pakistani Drone किए नष्ट - सूत्र | India Pakistan News | Indian Army