दिल्ली के नजफगढ़ में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का खुलासा, छापेमारी में 70 सिलेंडर बरामद

कोरोना महामारी के दौरान जहां एक तरफ पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसकी कालाबाजारी भी तेजी पकड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुल 70 सिलेंडर आक्सीजन के बरामद हुए है, जिसमे 35 भरे हुए थे
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के दौरान जहां एक तरफ पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसकी कालाबाजारी भी तेजी पकड़ रही है. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में ऐसे ही एक प्लांट पर छापा मारा गया जहां अवैध तरीके से ऑक्सीजन प्लांट चलाया जा रहा था, यहीं से ऑक्सीजन की कालाबाजारी का काम भी जोरो-शोरों से किया जा रहा था. SDM नजफगढ़ ने अवैध तरीके से चल रहे ऑक्सीजन प्लांट पर छापा मारकर 70 ऑक्सीजन सिलेंडरों को बरामद किया है. एसडीएम नजफगढ़ के मुताबिक स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध तरीके से ऑक्सीजन की रिफलिंग होती है साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर बेचा भी जाता है, जिसके बाद फैक्ट्री पर छापा मारा गया. छानबीन में पता चला कि फैक्ट्री दिल्ली सरकार के सूची में भी नहीं है. 

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के SDM को कुछ स्थानीय लोगों से जानकारी थी कि नंगली गांव मे गैर कानूनी तरीके से आक्सीजन सिलेंडर भरे जा रहे हैं. जानकारी ये भी मिली कि पानीपत से ये ऑक्सीजन लिक्विड कंटेनर में मंगवाते थे, उसके बाद छोटे सिलेंडर में रिफलिंग की जाती थी फिर ब्लैक में बेचा जाता था. SDM विनय कुमार के मुताबिक कुल 70 सिलेंडर आक्सीजन के  बरामद हुए है, जिसमे 35 भरे हुए  35 खाली है. 

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 1.25 किलो लीटर आक्सीजन बरामद हुई है, टोटल कैपेसिटी 10 किलो लीटर की है जिससे 45 से 50 सिलेंडर भरे जा सकते थे. जांच जारी है, SDM को शक है की इस साइट से आक्सीजन की कालाबाजारी हो रही थी,  एक्सपर्ट और सम्बंधित विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए कुण्डलिनी जागरण का वास्तविक अर्थ क्या है? | Bhagwat Katha