दिल्ली में BJP कर सकती है बड़ा ऐलान, 300 यूनिट फ्री बिजली और लाडली बहन स्कीम का कर सकती है ऐलान : सूत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं से बड़े वादे करने की तैयारी में है. बीजेपी 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़ी घोषणा की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी मतदाताओं से कई बड़े वादे कर सकती है. पार्टी की तरफ से 300 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त पानी और लाडली बहना योजना के तरह ही दिल्ली की महिलाओं के लिए किसी योजना की शुरुआत हो सकती है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली देने की भी योजना बना रही है. 

कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का किया था ऐलान
इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. हाल ही में कांग्रेस दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस की इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. प्यारी दीदी योजना के ऐलान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे थे. उन्होंने योजना के ऐलान पर कहा था कि हमें इसे उसी मॉडल पर लागू करेंगे,जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था.

दिल्ली में एक ही चरण में डाले जाएंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें-:

दिल्ली में जाट वोट का क्या है गणित, केजरीवाल ने क्यों खेला ओबीसी लिस्ट वाला कार्ड; 5 पॉइन्ट में समझिए

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article