भाजपा की चार इंजन की सरकार दिल्लीवालों को दूषित पानी दे रही : सौरभ भारद्वाज का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने लगभग चार महीने हो गए हैं. इन चार महीने में भी भाजपा सरकार दिल्ली की जनता की बुनियादी जरूरत पानी की समस्या को दूर नहीं कर पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि  भाजपा की चार इंजन की सरकार के बावजूद दिल्ली बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है. दिल्ली में भाजपा के आने के बाद से ही पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार कोई असर नहीं है. पूरी दिल्ली में कम पानी की आपूर्ति और घर की नलों में आ रहे दूषित पानी से बीमार हो रहे दिल्लीवालों के सब्र का बांध टूट रहा है. लोग सरकार से अपनी गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनको फौरी राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को एनजीटी द्वारा दिल्ली जल बोर्ड को दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर लगाई गई कड़ी फटकार ने तो चार इंजन वाली भाजपा सरकार की सारी पोल खोल दी है. उस पर बुधवार को पानी की किल्लत से आक्रोशित लोगों ने डीजेबी का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जो यह बताता है कि भाजपा दिल्लीवालों की प्यास बुझाने में फेल हो चुकी है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने लगभग चार महीने हो गए हैं. इन चार महीने में भी भाजपा सरकार दिल्ली की जनता की बुनियादी जरूरत पानी की समस्या को दूर नहीं कर पाई है. पूरी दिल्ली में पानी की भयंकर किल्लत है. अंबेडकर नगर, देवली, बदरपुर, तुगलकाबाद, छतरपुर, मेहरौली, बिजवासन, पालम, हरिनगर, रजौरी गार्डन, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी समेत पूरी दिल्ली में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है. ग्रेटर कैलाश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पहले लोगों को पानी की बिल्कुल दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब वहां भी पानी नहीं आ रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली में जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही नलों से पानी गायब हो गया है. अब तो पानी को लेकर लोग दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय का भी घेराव कर रहे हैं और नारेबाजी कर सीएम रेखा गुप्ता व भाजपा सरकार से पूरा और साफ पानी देने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साउथ दिल्ली में लोग कई दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. बुधवार को उनका गुस्सा भाजपा सरकार पर फूट पड़ा. लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड का घेराव कर भाजपा हाय-हाय के जमकर नारे लगाए और पानी देने की मांग की. इसके अलावा, महिलाएं लगातार मटके फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Floods: अभी भी Danger Level के पार Yamuna | Weather Alert | Monsoon 2025 | Heavy Rain
Topics mentioned in this article