दिल्ली में मोबाइल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 281 मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार

मौके से कुल 281 स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिन्हें थैलों और डिब्बों में छिपाकर रखा गया था. इनमें से शुरुआती जांच में 4 मोबाइल चोरी के निकले, जिनके एफआईआर आदर्श नगर और भलस्वा डेयरी थानों में दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चोरी की मोबाइल और गिरफ्तारी आरोपी के साथ दिल्ली पुलिस के जवान.
नई दिल्ली:

दिल्ली में मोबाइल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. उत्तर-पश्चिम जिले की एंटी-बर्गलरी, स्नैचिंग एंड मोबाइल ट्रेसिंग सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने जहांगीरपुरी इलाके में छापा मारकर 281 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं और इस गिरोह का मुख्य आरोपी जावेद अली साहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में स्थित कुशल सिनेमा के सामने एक मोबाइल रिपेयर शॉप में चोरी के मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम ने 10 जून 2025 की रात को छापेमारी की.

मौके से 29 साल के जावेद अली साहा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूला कि वह स्नैचिंग और चोरी के मोबाइल सस्ते दामों पर खरीदता था और उनके बॉडी व इंटरनल कंपोनेंट बदलकर पहचान मिटा देता था. इसके बाद इन्हें नकली बिल या गैरकानूनी तरीके से बाजार में बेच देता था.

मौके से कुल 281 स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिन्हें थैलों और डिब्बों में छिपाकर रखा गया था. इनमें से शुरुआती जांच में 4 मोबाइल चोरी के निकले, जिनके एफआईआर आदर्श नगर और भलस्वा डेयरी थानों में दर्ज हैं.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी पहले भी लूट के मामले में रहा है शामिल

281 में से 130 मोबाइलों के IMEI नंबर पहचानने योग्य हैं, जबकि बाकी 151 मोबाइल या तो बंद हैं या लॉक हैं. इनकी पहचान के लिए CEIR पोर्टल और IMEI सर्च टूल्स का सहारा लिया जा रहा है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी जावेद अली पूर्व में एक लूट के मामले में भी शामिल रह चुका है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement

चोरी के मोबाइल कई दुकानदारों को बेचा

पूछताछ में जावेद ने खुलासा किया है कि उसने चोरी के कई मोबाइल अन्य दुकानदारों को भी बेचे हैं. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि इस चोरी व रिसेल सिंडिकेट के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि ऐसे अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है क्योंकि मोबाइल फोन आसानी से नकद में बिक जाते हैं. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि मोबाइल चोरी या स्नैचिंग की घटना की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav और Giriraj Singh की हंसी-ठिठोली, सदन के बाहर की इस तस्वीर के क्या मायने | Off Camera