दिल्ली : किडनैप कर 6 साल के बच्चे का किया गया यौन शोषण, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

3 सितंबर की शाम को बच्चे के घर वालों ने पीसीआर कॉल कर बताया कि बच्चे के साथ एक शख्स ने यौन शौषण किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीड़ ने आरोपी को मारने की कोशिश की
नई दिल्ली:

दिल्ली के गोविंदपुरी में 6 साल के बच्चे के अपहरण और फिर बरामदगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि 1 सितंबर को एक महिला ने अपने 6 साल के बेटे के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बच्चे को 1 सितंबर को ही बरामद कर लिया गया. बच्चे को एम्स अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई.

बच्चे के यौन शोषण का आरोप

परिवार ने शुरू में किसी तरह के यौन शोषण की बात नहीं कही, लेकिन बाद में बच्चे ने सीडब्ल्यूसी के सामने बताया कि बताया कि उसे एक शख्स ने गलत तरीके से टच किया है. इसके बाद बच्चे को उसके परिवार को सौप दिया गया. इसी बीच 3 सितंबर की शाम को बच्चे के घर वालों ने पीसीआर कॉल कर बताया कि बच्चे के साथ एक शख्स ने यौन शौषण किया है. पुलिस बच्चे के घर पहुंची और 35 साल के आरोपी बलराम दास को गिरफ्तार कर लिया है और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 जोड़ी गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गई और आरोपी को मारने की कोशिश की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को सुरक्षित पुलिस स्टेशन ले आई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री