दिल्ली में 18 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा गया

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी परिवार हरियाणा से भागकर दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में छुपे हुए हैं और लगातार ठिकाने बदल रहे हैं. इसी आधार पर एक टीम गठित की गई, टीम ने इलाके में 36 फुटपाथ और 45 गलियों की सघन जांच की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पश्चिम जिले की विदेशी शाखा (Foreigner Cell) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 18 बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा है. ये कार्रवाई 3 जून को भारत नगर थाना इलाके के वज़ीरपुर जे.जे. कॉलोनी में एक खास ऑपरेशन के तहत की गई.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी परिवार हरियाणा से भागकर दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में छुपे हुए हैं और लगातार ठिकाने बदल रहे हैं. इसी आधार पर एक टीम गठित की गई, टीम ने इलाके में 36 फुटपाथ और 45 गलियों की सघन जांच की. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया.

पूछताछ में सामने आया कि ये लोग हरियाणा के ईंट भट्ठों में मजदूरी करते थे, लेकिन वहां पुलिस की सख्ती के बाद ये दिल्ली भाग आए और वजीरपुर की झुग्गी बस्तियों में छिपकर रह रहे थे. इसी के आधार पर बाकी सभी लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए कुल 18 लोगों में महिलाएं और 12 बच्चे भी शामिल हैं, जिनके पास न तो कोई वैध वीज़ा है और न ही कोई यात्रा दस्तावेज. सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान ये चीजें मिलीं - 1 स्मार्टफोन, जिसमें बैन की गई IMO ऐप इंस्टॉल थी. सभी लोगों को हिरासत में लेकर विदेशी शाखा में पूछताछ और डॉक्यूमेंटेशन के लिए भेज दिया गया है. अब आगे इनकी डिटेल जांच की जा रही है और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.

Featured Video Of The Day
इस दरियादिली को सलाम! गरीब Mor Singh ने बच्चों के लिए अपना घर कुर्बान किया Rajasthan News | Top News