कौन हैं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा? फिल्मों से लेकर विवाद तक, सब जानें

रेप केस में गिरफ्तार सनोज मिश्रा डायरेक्टर के साथ राइटर भी हैं. वह फिल्म की कहानी भी लिखते हैं. वह श्रीनगर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, गजनवी, शशांक समेत कई फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार.

दिल्ली:

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार (Director Sanoj Mishra Arrest In Rape Case) किया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया. उन पर लड़की को हीरोइन बनाने का लालच देकर कई बार रेप करने और अबॉर्शन का आरोप लगा है. आखिर सनोज मिश्रा है कौन उनके बारे में डिटेल में जानें..

ये भी पढ़ें-महाकुंभ वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार

रेप केस में गिरफ्तार सनोज मिश्रा कौन हैं ?

  • सनोज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हैदरगढ़ के रहने वाले हैं.
  • लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएशन किया.
  • सनोज ने कॉलेज के बाद मुंबई का रुख किया.
  • सनोज ने साल 2014 में भोजपुरी फिल्म बेताब से डेब्यू किया.
  • उसके बाद गांधीगिरि, लफंगे नवाब, राम की जन्मभूमि समेत कई फिल्मों में काम किया.

डायरेक्टर और राइटर हैं सनोज मिश्रा

सनोज मिश्रा बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हैं. वह पिछले 1 दशक से ज्यादा समय से हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं. साल 2014 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म बेताब को डायरेक्ट किया था. सनोज डायरेक्टर के साथ ही राइटर भी हैं. वह फिल्म की कहानी भी लिखते हैं. वह श्रीनगर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, गजनवी, शशांक फिल्म की कहानी भी लिख चुके हैं

सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानें

सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह द डायरी ऑफ मणिपुर है. यह वही फिल्म है, जिसके लिए उन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा को कास्ट किया था.काशी टू कश्मीर भी सनोज की अपकमिंग फिल्मों में शामिल है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है. 

Advertisement

सनोज ने मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर 

 सनोज मिश्रा अपनी कई फिल्मों को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं. बंगाल पर बनी फिल्म को लेकर वह विवादों में हैं.  अगस्त 2024 में वह 8 दिन के लिए गायब भी हो गए थे. सनोज पर मोनालिसा को भी फंसाने के आरोप लगे थे. कहा गया था कि डायरेक्टर वायरल गर्ल की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. हालांकि मोनालिसा ने सामने आकर इस अफवाह पर जवाब दिया था और कहा था कि वह सनोज उनको बेटी मानते हैं.