जांच कमेटी की रिपोर्ट पर तिहाड़ जेल नंबर 7 के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर, सतेन्द्र जैन से जुड़ा है मामला

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन इसी जेल में बंद हैं. ईडी ने कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से सत्येंद्र जैन को अतिरिक्त सुविधाएं मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सत्येंद्र जैन को अतिरिक्त सुविधाएं देने पर तिहाड़ जेल नंबर 7 के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 7 पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उपराज्यपाल के आदेश के बाद बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद जेल नंबर 7 के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. जेल में तैनात 2 डिप्टी जेलरों और 3 सहायक जेलरों का ट्रांसफर किया गाय है. इसके साथ ही सभी 7 हेड वार्डरों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन इसी जेल में बंद हैं. ईडी ने कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से सत्येंद्र जैन को अतिरिक्त सुविधाएं मिल रही हैं. सत्येंद्र जैन का मसाज करते हुए वीडियो भी कोर्ट को दिखाया गया था..

तिहाड़ जेल नंबर 7 के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जेलों में ट्रांसफर किया गया है. जेल अधीक्षक अजीत कुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. अब जेल नंबर 5 के अधीक्षक अशोक रावत को जेल नंबर 7 की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जहां मंत्री सतेन्द्र जैन बंद हैं.

यह भी पढ़ें-

कनाडा के प्रधानमंत्री को चीन के राष्ट्रपति ने रौब दिखाने की कोशिश की, मिला टका सा जवाब, देखें वीडियो
MP में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, "पेसा" के मुकाबले "सभा"
45 सालों बाद रामपुर से आजम खान का नाता "टूटा", वफादार पर अब दारोमदार

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत