दिल्ली के दिलशाद गार्डन में दर्दनाक हादसा, आग में झुलसने से 2 की मौत

दिल्ली के दिलशाद गार्डन के कोड़ी कॉलोनी में चार्जिंग के लिए रखे दो ई-रिक्शा में अचानक से आग लगी. इस आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतकों में एक की उम्र 24 साल और दूसरे की उम्र 60 साल है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार देर रात आग लग गई. इस हादसे में 24 वर्षीय एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई. एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. आग कोडी कॉलोनी में लगी. दमकल अधिकारी अनूप सिंह के अनुसार, उन्हें रविवार रात 11:32 बजे आग लगने की सूचना मिली. सिंह ने कहा, "हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग बुझाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई हैं. आग की घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई."

मृतकों में एक की उम्र 24 साल और दूसरे की उम्र 60 साल है. अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि ई-रिक्शा चार्ज करने के कारण आग लगी." उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी . शुक्रवार को इससे पहले, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर आग लग गई, जिसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई की. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. घटना की सूचना दोपहर में मिली, जिसके बाद आपातकालीन टीमें आग बुझाने में जुट गईं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row