बड़े टास्क को अंजाम देने वाले थे दिल्ली के जहांगीरपुरी में पकड़े गए संदिग्ध : पुलिस पूछताछ में खुलासा

हत्या के आरोप में बंद नौशाद 25 साल के बाद 2018 में जेल से रिहा हुआ था. उसके बाद से ही उसने पाकिस्तानी आतंकी सुहैल के इशारे पर काम करना शुरू कर दिया. साल 2019 में नौशाद दो बार नेपाल भी गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के जहांगीरपुरी में पकड़े गए संदिग्ध से हुई पुछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर उनकी बड़े टास्क को अंजाम देने की योजना थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के जहांगीरपुरी में पकड़े गए संदिग्ध से हुई पुछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर उनकी बड़े टास्क को अंजाम देने की योजना थी. स्पेशल सेल की पूछताछ में संदिग्ध नौशाद ने पाकिस्तानी हैंडलरों असफाक और सुहैल से लगातार निर्देश मिलने का खुलासा किया है.

जहांगीरपुरी से पकड़े गए संदिग्घ आतंकी नौशाद पाकिस्तानी आतंकी असफाक उर्फ आरिफ से लगातार संपर्क था. असफाक उर्फ आरिफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का खास सदस्य है. आरिफ ने ही नौशाद को एक और पाकिस्तानी आतंकवादी सुहैल से मुलाकात करवाई थी. सुहैल भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है, जो इस वक्त पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा है. सुहैल ने ही पंजाब के कुछ बड़े लीडरों को टारगेट करने का प्लान तैयार करके दिया था.

संदिग्ध नौशाद ने पूछताछ में बताया कि जब वो जेल में बंद था, तब उसकी मुलाकात आतंकी संगठन हरकत उल अंसार के आतंकी नदीम से हुई थी. पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद नदीम ने नौशाद को ज़िहाद के लिए साथ काम करने के लिए हरकत उल अंसार संगठन में शामिल कर लिया था.

हत्या के आरोप में बंद नौशाद 25 साल के बाद 2018 में जेल से रिहा हुआ था. उसके बाद से ही उसने पाकिस्तानी आतंकी सुहैल के इशारे पर काम करना शुरू कर दिया. साल 2019 में नौशाद दो बार नेपाल भी गया था. वो नेपाल से पाकिस्तान जाने का रास्ता तलाश कर रहा था. हालांकि, जिस नेपाली अधिकारी के जरिए वो अपना नेपाली पासपोर्ट बनवा रहा था, वो नेपाली अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गया, और वो पाकिस्तान भागने में कामयाब नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें-

आज शाम मुंबई दौरे पर PM मोदी, मेट्रो सहित अन्य परियोजनाओं से आर्थिक राजधानी को देंगे रफ्तार

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने अगले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

UP : भदोही में प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या, मेरठ में एक छात्र की हत्या

बिहार के हाजीपुर में जूही और शांति ने बचा दिया बैंक लुटने से...

दिल्ली-एनसीआर में आज बूंदाबांदी की संभावना, शीतलहर से मिल सकती है राहत

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Session के आखिरी दिन Helmet पहनकर क्यों पहुंचे NDA विधायक?