नोएडा के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में एलएलबी एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों से मिलने के लिए फ्लैट पर गया था, जहां से वह 7वें फ्लोर से गिर गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक तापस गाजियाबाद का रहने वाला था और नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र था. जानकारी के मुताबिक, फ्लैट मे कुछ दोस्त मौजूद थे और सभी पार्टी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फ्लैट में मौजूद मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हादसा है या साजिश है.
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान तापस के रूप में हुई, जो फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी एंगल से गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.