दिल्ली के शोरूम में बिकती थीं दुबई से तस्करी की गईं घड़ियां, ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली (Delhi Airport) के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 24 सितंबर को दो यात्रियों के पास से 4 महंगी घड़ियां बरामद कीं, जिनकी कीमत 51 लाख रुपये से भी ज्यादा थी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Airport) के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 24 सितंबर को दो यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली. उनके पास से तस्करी कर लाई गईं 4 महंगी घड़ियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत 51 लाख से ज्यादा थी. दोनों यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग पहले भी दुबई से 1 करोड़ 40 लाख की महंगी घड़ियां दुबई से तस्करी कर ला चुके हैं.

दोनों ने पूछताछ में बताया कि तस्करी कर लाई गईं घड़ियों को वह दिल्ली में एक ब्रांडेड घड़ियों के एक बड़े शोरूम में सप्लाई करते हैं. कस्टम विभाग ने उस शोरूम में छापा मारा तो शोरूम से चोपार्ड ब्रांड की 29 ऐसी घड़ियां मिलीं, जिनका कोई हिसाब नहीं मिला.

दिल्ली : लक्ष्मी विलास बैंक के 2 पूर्व अफसर अरेस्ट, 729 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

जांच में पता चला कि यह घड़ियां तस्करी कर लाई गईं हैं, जिनकी कुल कीमत 2.38 करोड़ है. इसके बाद कस्टम विभाग ने दोनों यात्रियों और शोरूम के 2 निदेशकों को कस्टम एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

VIDEO: दिल्ली : रेप के आरोपी की थाने में मौत, पुलिस का दावा आत्महत्या की

Featured Video Of The Day
Ujjain में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने किए महाकाल के दर्शन, सफाई मित्रों का किया सम्मान