सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जन समेत 5 गिरफ्तार, मरीजों से पैसे ऐंठने वाला गैंग चलाने का आरोप

सीबीआई ने दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के अलावा कुछ और जगहों और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर डॉ. मनीष रावत , अवनेश पटेल, मनीष शर्मा, दीपक खट्टर और  कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक न्यूरोसर्जन कुछ बिचैलियो और लोगों के साथ मिलकर मरीजों से रिश्वत लेने और उनसे इलाज के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ऐंठने में लगा था. मामला संज्ञान में आते ही सीबीआई ने छापेमारी कर न्यूरोसर्जन समेत गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी डॉक्टर महेश रावत सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. 

खास बात ये है कि इसी डॉक्टर की ऑडी Q7 से 2017 में गाजियाबाद में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. तब इस डॉक्टर ने अदालत के सामने खुद को बचाने के लिए एक ट्रक ड्राइवर को पेश करवा दिया था लेकिन जांच में पता चला कि वो ट्रक ड्राइवर है और हादसे के वक्त वो बरेली में था. 

सीबीआई के मुताबिक एक शिकायत मिली कि डॉक्टर मनीष रावत अपने कुछ करीबियों अवनेश पटेल, मनीष शर्मा, कनिष्क सर्जिकल के मालिक दीपक कट्टर और दीपक कट्टर के कर्मचारी कुलदीप के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश के तहत इलाज कराने आए मरीजों से मेडिकल सलाह देने और अस्पताल के नियमों को ताक पर रखकर सर्जरी करने के नाम पर पैसे ले रहा है. 

जांच में पता चला कि डॉक्टर मनीष मरीजों से सर्जरी के लिए दीपक कट्टर के कनिष्क सर्जरी से उपकरण लेने की सलाह देता था और मरीज जब वहां उपकरण लेने जाते तो उन्हें ये उपकरण बहुत ऊंचे दामों में दिए जाते क्योंकि इसमें से काफी पैसा डॉक्टर मनीष को मिलता था. 

जांच में ये भी पता चला कि डॉक्टर मनीष के कहने पर अवनेश पटेल मरीजों के अटेंडेंट से संपर्क करता था और उनसे कहता था कि अगर वो रिश्वत देंगे तो उन्हें डॉक्टर मनीष का अपॉन्टमेंट मिल जाएगा या फिर सर्जरी की जल्दी तारीख चाहिए तो वो भी मिल जाएगी. अवनेश मरीजों से मिले पैसे को दीपक कट्टर के कर्मचारियों मनीष शर्मा और कुलदीप को देता था या फिर उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था. 

जांच में ये बात भी पता चला कि हाल ही में तीन मरीजों से एक लाख पंद्रह हजार,30 हजार और 25 हजार रुपए लिए गए हैं. ये पैसे बरेली के रहने वाले गणेश चंद्रा की कंपनियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए और फिर बाद में डॉक्टर मनीष का वापस मिल गए. सीबीआई के मुताबिक हाल ही में केरल के टूर के लिए बिचौलिए अवनेश पटेल ने डॉक्टर मनीष को 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए. साथ ही उसकी पत्नी की साड़ी के लिए क्यूआर कोड के जरिए 19 हजार रुपए भी भेजे. 

Advertisement

सीबीआई ने दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के अलावा कुछ और जगहों और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर डॉ. मनीष रावत , अवनेश पटेल, मनीष शर्मा, दीपक खट्टर और  कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश जारी है. 

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा- राहुल गांधी अच्छे इंसान, उनके सलाहकार उन्हें कर रहे गुमराह
-- "लोकतंत्र पर आए खतरों से खुद निपटना होगा": दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon