दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सड़कों पर लगा जाम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज फिर बदला है. कई हिस्सों बारिश हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज फिर बदला है. हरियाणा के गुरुग्राम के कई हिस्सों में बारिश हुई है. साथ ही नोएडा में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जाम लग गया.

भारत मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘यलो अलर्ट' जारी किया है. ‘येलो अलर्ट' खराब मौसम तथा स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है, जिससे कामकाज बाधित हो सकते हैं. विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

वहीं, राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है, जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के अलावा अन्य जिलों में कहीं रूक-रूक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है.

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article