Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश होनी शुरू हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद सहित आस-पास के अन्य जिलों से भी मौसम का मिजाज बदलने की खबर सामने आई है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में तेज धूप थी. मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन शाम में मौसम बदलने और बारिश शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को धूप खिलने के साथ अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शाम को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई, जो सही साबित हुई.
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 57 प्रतिशत से 35 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में शनिवार को ‘आंशिक रूप से बादल छाए' रहने तथा शाम तक ‘सामान्यतः बादल छाए' रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी तथा गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. इसने बताया कि शाम के समय 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और यह बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इस बीच, दिल्ली में शुक्रवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है.
यह भी पढे़ं - दिल्ली-नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, 7 दिनों तक नहीं चलेगी लू, मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए