नोएडा एक्सटेंशन में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का दिनदहाड़े मर्डर, ग्रीन बेल्ट में बेंच पर मिली लाश

बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन पार्क में एक सेना से रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इनका नाम हरि किशोर था, जो 67 वर्ष के थे. हरि किशोर सेना में ऑडिटर के पद से 2015 में रिटायर हुए थे,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन पार्क में दिन दहाडे 67 वर्षीय सेना के से रिटायर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक स्टेलर जीवन सोसाइटी में परिवार के साथ रह रहे थे. हत्या की सूचना मिलते सोसायटी में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते थाना बिसरख पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, कर जांच शुरु कर दी है. हत्या की वजह और मकसद की जांच कर रही है. 

क्या है पूरा मामला?

बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन पार्क में एक सेना से रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इनका नाम हरि किशोर था, जो 67 वर्ष के थे. हरि किशोर सेना में ऑडिटर के पद से 2015 में रिटायर हुए थे, और अपने परिवार के साथ  सोसाइटी में रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक, वे सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पार्क में टहलते थे, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच गनता से कर रही है. पुलिस ने कहा कि हत्या की वजह और मकसद की जांच कर रही है. 

डीसीपी नोएडा सेंट्रल सुनीति में बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी के सोसाइटी के सामने ग्रीन बेल्ट में बेंच पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. घटना का तत्काल संज्ञान लेते पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराया गया है. उनके सिर में चोट थी. शव की पहचान कर ली गई है. परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की सही वजह क्या है. परिजनों और हरि किशोर के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि घटना के शीघ्र अनावरण के लिए स्थानीय पुलिस की 6 टीमों के साथ ही स्वाट टीम व सीडीटी टीम को सर्विलांस की मदद लेते हुए घटना के अनावरण जल्द किया जायेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?