नोएडा में 104 साल के बजुर्ग ने लगवाया कोरोना वायरस से बचाव का टीका

नोएडा में 104 वर्ष के वृद्ध महावीर प्रसाद माहेश्वरी ने सेक्टर-27 स्थित एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

Coronavirus Vaccination: देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच मंगलवार को 104 वर्ष के वृद्ध महावीर प्रसाद माहेश्वरी ने सेक्टर-27 स्थित एक अस्पताल में कोविड-19 टीका लगवाया. अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जनपद में चल रहे टीकाकरण के बीच टीका लगवाने वाले वह अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि माहेश्वरी के साथ उनके छह अन्य परिजनों ने टीका लगवाया. इसमें उनके 81 वर्षीय पुत्र और 78 साल की पुत्रवधु भी शामिल है.

माहेश्वरी के पुत्र सुदर्शन दयाल माहेश्वरी ने बताया कि वह कोरोना टीका लगवाने के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

इस बीच, एक अन्य घटना में नोएडा के सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड व हाउसकीपिंग कर्मियों ने पिछले 5 माह से वेतन न मिलने तथा काम से निकाले जाने के विरोध में आज प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

गार्ड व कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है और अब कंपनी उन्हें काम पर आने से मना कर रही है ऐसे में उनके सामने भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article