दिल्ली में कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कोरोना से बचने का सबसे सटीक इलाज है वैक्सीन, कई देश ऐसे हैं जिन्होंने अपने लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई और खुद को मास्क फ्री घोषित किया. बहुत देश हैं जिन्होंने अपने देश में वैक्सीन बनाई, दूसरे देशों से खरीदी, कई देश इसका उदाहरण है कि अगर केंद्रीय नेतृत्व चाहे तो न सिर्फ पूरे देश को वैक्सीन लगाई जा सकती है, बल्कि मास्क फ्री भी हुआ जा सकता है, लेकिन हमारे देश में वैक्सीन का संकट है.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पहले इमेज मैनेजमेंट के लिए सरकार विदेशों में वैक्सीन बेचती रही, फिर कहा कि राज्य सरकार ग्लोबल मार्केट से खरीदें. फिर कहा गया कि 21 जून से केंद्र सरकार राज्य उपलब्ध कराएगी. दिल्ली के 92 लाख युवाओं और 57 लाख 45+ को वैक्सीन लगनी थी, कुल 2 करोड़ 94 लाख डोज की जरूरत थी.केंद्र से मुफ्त और खरीदी जाने वाली वैक्सीन मिलाकर दिल्ली को अब तक कुल 57 लाख डोज वैक्सीन ही मिल सकी है-
.
जनवरी में 7.13 लाख डोज 45+ के लिए
- फरवरी में 7.39 लाख डोज
- मार्च में 7.22 लाख डोज
- अप्रैल 18.70 लाख डोज (4.5 लाख डोज खरीदी)
- मई में 9.56 लाख डोज, (3.67 लाख डोज खरीदी)
- जून में 8.19 लाख डोज (6.20 लाख डोज खरीदी)
आंध्र प्रदेश ने एक दिन में 13 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर बनाया रिकॉर्ड
21 जून से केंद्र ने फ्री वैक्सीन देने की बात कही है, लेकिन आगे अब जून में एक भी वैक्सीन नहीं आ रही है, वहीं जुलाई में केवल 15 लाख वैक्सीन दी जा रही है. 15 लाख डोज वैक्सीन से कैसे काम चलेगा, जिसे आप दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कहते हैं, वो सबसे ज्यादा मिस मैनेज है. दिल्ली को 2 करोड़ 30 लाख डोज और वैक्सीन चाहिए. इस रफ्तार से चले तो अभी 15-16 महीने और लग जाएंगे. इस तरह ये दुनिया का सबसे मेस्डअप प्रोग्राम है. केंद्र और BJP राज्यों ने देशभर में विज्ञापन दिया है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान है. उन्होंने कहा कि देशभर में वैक्सीन नहीं है, लेकिन वैक्सीन के विज्ञापन हैं, इतना पैसा अगर वैक्सीन ने लगाया होता, तो सबको वैक्सीन मिल गई होती. केंद्र से कहना चाहता हूं कि विज्ञापन नहीं वैक्सीन चाहिए.
दिल्ली के अफसरों पर ये दबाव डाल रहे हैं कि दिल्ली सरकार भी विज्ञापन दे. अगले 2 महीने में 2 करोड़ 30 लाख वैक्सीन की डोज दिलवा दीजिए हम दो महीने में वैक्सीन लगा देंगे पूरी दिल्ली में. मैं दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र के धन्यवाद का विज्ञापन पूरी दिल्ली में लगवाऊंगा.