PHOTOS: पहले हनुमानजी का आशीर्वाद, फिर बापू को नमन...जेल से छूटते ही इस अंदाज में दिखे मनीष सिसोदिया

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की और आज वह पहले हनुमान मंदिर और फिर राजघाट पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे.
दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज सबसे पहले मंदिर जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया उसके बाद वह राजघाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. 

मनीष सिसोदिया राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे. उन्होंने बापू को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ आतिशी,संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बापू की समाधि पर पहुंचे मनीष सिसोदिया काफी गंभीर मुद्रा में दिखे. वह आंखें बंद कर काफी देर तक बापू की समाधि के सामने बैठे रहे. इस दौरान उनके साथ आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता भी काफी गंभीर नजर आ रहे थे.

मनीष सिसोदिया ने राजघाट जाने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. सिसोदिया कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 17 महीने से जेल में थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनको जमानत दी थी.

मनीष सिसोदिया 'आप' सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ बजरंगबली के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे. उनके वहां पहुंचते ही उन्होंने 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगाए.

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें.' उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है. अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है. आप देखिए कि उनको भी बजरंगबली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा.

Advertisement

मनीष सिसोदिया डीडीयू मार्ग स्थित 'आप' मुख्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे. कार्यालय के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

सिसोदिया ने शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें संविधान की ताकत के कारण जमानत मिली है और यही ताकत केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित करेगी, जो इस मामले में जेल में हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP