दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जॉइंट ऑपरेशन में एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. टीम ने इस सिंडिकेट की एक विदेशी ड्रग ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 3.8 किलोग्राम मेस्कलीन नामक ड्रग्स बरामद किया है. जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है.
पुलिस ने बताया कि ये ड्रग विदेश से तस्करी किया जा रहा था और दिल्ली में इसे बेचा जाना था. तस्करी करने वाले लोग इसे ब्रांडेड टॉफी और मछली के खाने के पैकेट में छिपाकर ला रहे थे. ताकि पुलिस और अन्य एजेंसियों को चकमा दे सके.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम फेथ रेचल है, जो नाइजीरिया की रहने वाली है. वो दिल्ली में रहती थी और ड्रग सिंडिकेट के लिए काम करती थी. पुलिस ने बताया कि ये सिंडिकेट दिल्ली और आसपास के इलाको में ड्रग्स की तस्करी करता था.
गिरफ्तार की गई विदेशी महिला से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है वो कब से इस ड्रग सिंडिकेट के साथ जुड़ी थी और दिल्ली में किसके लिए काम कर रही थी. पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है.