दिल्ली को गर्मी से मिली राहत, IMD के भीषण तूफान वाले अलर्ट बीच हुई झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है.साथ ही कहा गया है कि तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न जाएं. बिजली कड़कते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में भीषण आंधी-तूफान की चेतावनी.
नई दिल्ली:

भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है. दिल्ली में रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. इससे पहले मौसम विभाग ने भीषण तूफान की चेतावनी जारी कर लोगों को अलर्ट रहने को कहा था. साथ ही लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई. 

बारिश के बीच आंधी-तूफान से भी संभलकर रहने की जरूरत है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली NCR में भयंकर तूफान और तेज हवा चलने की चेतावनी (Delhi Storm Alert) जारी की थी. IMD के इस अलर्ट के बाद दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की.साथ ही कहा गया कि तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न जाएं. बिजली कड़कते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. 

Advertisement

Advertisement

दिल्ली वालों को सोवधान रहने की जरूरत

बता दें कि शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार के लिए आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी. कहा गया था कि इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था. अब एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में भीषण तूफान की चेतावनी जारी की गई है. 

Advertisement

आंधी-तूफान के दौरान घर से बाहर ना निकलें

बता दें कि 22 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में भीषण तूफान आया था. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी. किसी के ऊपर पेड़ गिए तो किसी पर टीन शेड गिर गया. ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में शाम के समय टहल रही एक महिला और उसके पोते की भी टीन शेड गिरने से मौत हो गई थी. तेज तूफान की वजह से टीन शेड उनके ऊपर आ गिरा था. वहीं एनटीपीसी सोसायटी में रहने वाले एक टीचर टहलकर घर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर उके ऊपर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी.

IMD की चेतावनी जरूर देखें

इसीलिए आंधी-तूफान के समय बहुत ही संभलकर रहने की जरूरत होती है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. बारिश और तेज हवा चलने से गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर मिली है.
 

Featured Video Of The Day
Dehradun Landslide: खाई ने काटा रास्ता, 'कैद' हुए बटोली गांव के लोग, पलायन को मजबूर | NDTV Exclusive