VIDEO: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, सड़क पर रेंगती नजर आई गाड़ियां

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर दिल्ली में की जा रही चेकिंग की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा ऐक्सप्रेसवे पर लगभग 5 किलोमीटर तक भीषण लम्बा जाम लग गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Traffic Jam : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम

नोएडा:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida–Greater Noida Expressway) पर भीषण जाम  (Traffic Jam) लगा हुआ है. लगभग 5 किलोमीटर तक लगे इस जाम से लोग बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं. फ़िलहाल मौके पर डीसीपी ट्रैफिक सहित भारी पुलिस बल जाम खुलवाने में जुटी हुयी है. दरअसल, एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से नोएडा आने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर भीषण जाम लगा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही है. 

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर की जा रही चेकिंग को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा ऐक्सप्रेसवे पर लगभग 5 किलोमीटर तक भीषण लम्बा जाम लग गया. जिसमें सैकड़ो गाड़ियां फसी हुई हैं. फिलहाल, मौके पर पुलिस जाम खुलवाने में जुटी है. सुबह के वक्त दफ्तर जाने वाले हज़ारों लोग जाम में फंसे हैं.

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए वाहनों की चेकिंग करके ही दिल्ली में प्रवेश दे रही है. इसी कारण ट्रैफिक स्लो हो गया है. नोएडा ट्रैफिक टीम सुबह से ही जाम खुलवाने में लगी हुआ है. नोएडा पुलिस भी स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर एडवाइसजरी जारी कर चुकी है.

ख़बर लिखे जाने तक ट्रैफिक जाम को क्लियर करने की कोशिशें जारी थीं, और गाड़ियों की भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी है.

Topics mentioned in this article