- गुरुग्राम के सेक्टर 49 में एक स्ट्रीट लाइट के करंट लगने से 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन की मौत हो गई.
- हादसे के बाद उसी स्थान पर दो गायें भी करंट की चपेट में आकर तुरंत मर गईं. अक्षत के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
- स्थानीय लोग बारिश के दौरान सेक्टर 49 में जलभराव की समस्या और बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं.
गुरुग्राम के सेक्टर 49 में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन की करंट लगने से मौत हो गई. इसी हादसे में कुछ देर बाद दो गायों की भी जान चली गई. हादसे के बाद पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. उनका कहना है कि सेक्टर 49 जैसे घनी आबादी वाले इलाके में बारिश के दौरान हर साल जलभराव होता है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते.
कैसे हुआ हादसा?
बुधवार शाम करीब 9:30 बजे अक्षत जैन जिम से लौट रहे थे. रास्ते में सेक्टर 49 में भारी जलभराव था. इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे एक स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास से गुजरना पड़ा. तभी खंभे में करंट दौड़ रहा था और अक्षत उसकी चपेट में आ गए. बुरी तरह घायल अक्षत को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अक्षत की मौत के चंद मिनट बाद ही उसी जगह से गुजर रही दो गायें भी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप
अक्षत के परिजनों ने बताया कि यह पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है. अगर समय पर बिजली के खंभों की मरम्मत होती, तो अक्षत आज जिंदा होते. परिजनों ने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने क्या कहा?
जांच अधिकारी सोमबीर सिंह ने बताया, 'हमें मृतक के परिजनों से शिकायत मिली है. उनकी शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच जारी है.'