चंडीगढ़ की तरह गुरुग्राम के क्लब में भी देसी बम से हमला, दो संदिग्ध हिरासत में

प्राथमिक जांच के अनुसार घटना के समय आरोपी नशे की हालात में था. उसने 2 सुतली बम क्लब के बाहर फेंके थे. जबकि और 2 बमों को फेंकने जा रहा था. हालांकि समय रहते ही गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को बम फेंकने से रोक दिया और उसे पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों से क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम और STF हरियाणा पूछताछ कर रही है.
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सैक्टर-29 स्थित एक क्लब के बाहर 2 सुतली बम फेंके गए. इस हमले में एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हुआ है. अपनी जान की परवाह किए बिना एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को बम फेंकते हुए पकड़ लिया. दरअसल रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने आरोपी को सुतली बम फेंकते हुए देखा और तुरंत उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने एक ओर व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 2 जिंदा देसी बम भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं. जिंदा बम में नटबोल्ट मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कर रही है.

आरोपी नशे की हालात में था

प्राथमिक जांच के अनुसार घटना के समय आरोपी नशे की हालात में था. उसने 2 सुतली बम क्लब के बाहर फेंक थे. जबकि और 2 बमों को फेंकने जा रहा था. हालांकि समय रहते ही गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को बम फेंकने से रोक दिया और उसे पकड़ लिया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद  IPS विकास अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. उनके आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. वहीं आरोपी के कब्जा से बरामद हुए 2 जिन्दा सुतली बम को बम डिस्पोजल टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Leopard Vs Stray Dog: जब आवारा कुत्ते ने मारते-मारते तेंदुए का बना दिया बंदर! | Nashik Viral Video