गुरुग्राम: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्‍या, सुराग के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

फायरिंग में खटाना बुरी तरह से घायल हो गए, बाद में अस्‍पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुखबीर गुरुग्राम में सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन थे
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurgaon)में गुरुवार को स्‍थानीय बीजेपी नेता सुखबीर खटाना की एक क्‍लाथ शोरूम के भीतर पांच हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी. पुलिस सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एरिया पुलिस प्रमुख दीपक सहारण ने बताया, "बंदूकधारी पहले से ही शोरूम में थे. जैसे ही खटाना वहां पहुंचे उन्‍होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. शॉप पर अन्‍य ग्राहक और स्‍टाफ के कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्‍होंने गोलीबारी से बचने के लिए यहां-वहां भागना शुरू कर दिया. फायरिंग में खटाना बुरी तरह से घायल हो गए, बाद में अस्‍पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई."

सुखबीर गुरुग्राम में सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन थे. बताया जाता है कि वे सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के नजदीक रिठोज से वे जिला परिषद चुनाव की तैयारी कर रहे थे. हत्‍या का मामला दर्ज कर उनके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

* NIA ने आतंकी दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम, नई तस्वीर भी की जारी
* "युवाओं के लिए WIFE का अर्थ हो गया है - चिंता, हमेशा के लिए आमंत्रित..." : कोर्ट ने तलाक की अर्ज़ी की खारिज
* नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बिठा लेने का KCR का VIDEO हो रहा वायरल

सुकेश पर क्रिमिनल केस है यह जानते हुये भी जैकलीन ने बढ़ाई नजदीकियां

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज
Topics mentioned in this article