दिल्ली-NCR में GRAP-3 की पाबंदियां हटीं, जानें अब क्या खुला और किन चीजों पर रहेगी रोक

GRAP 3 restrictions lifted in Delhi NCR: हवा की क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए CAQM सब-कमेटी ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP-III के नियम खत्म करने का फैसला लिया है. जानिए अब दिल्ली में क्या खुला और बंद रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में सुधार की वजह से प्रशासन ने GRAP-3 के प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए हैं
  • स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लास पूरी तरह शुरू कर दी जाएंगी
  • तंदूर, धूल कंट्रोल, कूड़ा जलाने पर रोक और पार्किंग फीस बढ़ोतरी जैसे GRAP-1 और GRAP-2 के नियम अभी लागू रहेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

GRAP 3 restrictions lift in Delhi NCR: दिल्ली के प्रदूषण में सुधार को देखते हुए सरकार ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. इसके साथ ही नए साल की शुरुआत में दिल्लीवासियों को एक बड़ी राहत की खबर मिली है. आपको बताते हैं कि इस फैसले के बाद अब दिल्ली-NCR में क्या बदलाव हुए हैं. आपके लिए क्या खुला है और क्या अभी भी बंद रहेगा.

GRAP-2 Order by

अब क्या-क्या खुल गया?

  • स्कूलों में फिजिकल क्लास

छोटे बच्चों (5वीं कक्षा तक) के लिए जो स्कूल बंद थे या हाइब्रिड मोड पर चल रहे थे, वे अब पूरी तरह से खुल सकेंगे. अभिभावकों और बच्चों के लिए यह सबसे बड़ी राहत है.

  • निर्माण कार्यों पर से रोक हटी

गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ पर लगी पाबंदी हटा ली गई है. अब हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और दूसरे निजी निर्माण कार्य फिर से शुरू हो सकेंगे.

  • दफ्तरों में 100% हाजिरी

सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम (WFH) की सलाह को वापस ले लिया गया है. अब दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं.

  • गाड़ियों की आवाजाही

BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. अब ये गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर बिना जुर्माने के डर के चल सकेंगी.

दिल्ली का AQI जो 1 जनवरी के दिन 380 रिकॉर्ड किया गया था, उसमें काफी सुधार हुआ है और आज शाम 2 जनवरी, 4 बजे यह 236 रिकॉर्ड किया गया, जो गिरावट का ट्रेंड दिखा रहा है. हवा की क्वालिटी को देखते हुए, CAQM सब-कमेटी ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP के स्टेज-III के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला किया है. हालांकि मौजूदा GRAP के स्टेज I और II के तहत सभी नियम NCR में लागू रहेंगे.

अभी क्या रहेगा दिल्ली में बंद?

भले ही ग्रैप-3 हट गया हो, लेकिन प्रदूषण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए GRAP-1 और GRAP-2 के नियम लागू रहेंगे.

Advertisement
  • तंदूर पर पाबंदी

होटल और रेस्तरां में कोयले या लकड़ी के तंदूर के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी.

  • धूल पर कंट्रोल

निर्माण साइटों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए एंटी-स्मॉग गन और पानी का छिड़काव अनिवार्य रहेगा.

  • कूड़ा जलाना सख्त मना

खुले में कूड़ा या बायोमास जलाने पर भारी जुर्माना लगता रहेगा.

  • पार्किंग फीस

निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस में बढ़ोतरी लागू रह सकती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण में कमी के बाद GRAP-3 से जुड़े प्रतिबंध हटाए गए

यह भी पढ़ें- आ गया GRAP-2: क्या नोएडा की सोसाइटियों में जेनरेटर हो जाएंगे बंद, जानिए क्या है अपडेट

Featured Video Of The Day
नए साल पर UP Police का धमाका! 6 मुठभेड़ों में कई इनामी बदमाश घायल-गिरफ्तार | Yogi | UP Police Action