अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन जब्त, बांग्लादेशी महिला से पूछताछ

पूर्वी दिल्ली में स्थित मंदिर के पास ड्रोन के बारे में सूचना मिलने पर नजदीकी मंडावली थाने का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पाया कि एक बांग्लादेशी महिला इसे ‘‘गैरकानूनी’’ तरीके से उड़ा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पुलिस ने सोमवार को यहां अक्षरधाम मंदिर के समीप उड़ रहा एक ड्रोन जब्त कर लिया और इसे उड़ा रही एक बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में स्थित मंदिर के पास ड्रोन के बारे में सूचना मिलने पर नजदीकी मंडावली थाने का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पाया कि एक बांग्लादेशी महिला इसे ‘‘गैरकानूनी'' तरीके से उड़ा रही थी.

महिला ने अपना नाम मोमो मुस्तफा (33) बताया है और वह ढाका की रहने वाली है. उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश में फोटोग्राफी का कारोबार करती है और मई से छह महीने के पर्यटक वीजा पर भारत में है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -
-- ईपीएफओ ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा 11 जुलाई तक बढ़ाई
-- मुंबई में नगर निगम के सफाई कर्मचारी को कार से कुचला, ठेकेदार और ड्राइवर गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | 'पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया' : MEA | NDTV India
Topics mentioned in this article