देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025: पत्रकारों को मिला कौन सा सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025: सम्मान से नवाजे गए सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और 11 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में आयोजित हुआ देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान.
नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025 (Devrishi Narad Journalist Award) का सफल आयोजन हुआ. इसे इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र ने आयोजित किया था. स्पीकर हॉल एनेक्सी, कांस्टीटयूशन क्लब में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 12 पत्रकारों सम्मानित किया गया.

पत्रकारों को मिला कौन सा सम्मान

सुभी विश्वकर्मा-वरिष्ठ संवाददाता 
ऑर्गनाइजर -उत्कृष्ट युवा पत्रकार
स्मृति रस्तोगी-राजनीतिक संपादक
दैनिक जागरण डिजिटल- उत्कृष्ट स्त्री सरोकार / महिला संवेदना पत्रकारिता
अमित कुमार- संवाददाता
 पंजाब केसरी-उत्कृष्ठ अभिनव पत्रकार
 संजीव गुप्ता- प्रमुख संवाददाता
 दैनिक जागरण- उत्कृष्ट ग्रामीण / पर्यावरण पत्रकारिता
 परमानन्द खेतान, संपादक NMF News- उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब)
डॉ मोनिका वर्मा, सहायक प्रोफेसर NECU- उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (X)
किरण यादव- उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (इंस्टाग्राम)
 श्वेता सिंह, रिपब्लिक शंखनाद- उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार
अनुपम कुमार सिंह- एसोसिएट एडिटर
ऑप इंडिया- उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार
 प्रो निरंजन कुमार, डीन प्लानिंग, दिल्ली विश्वविद्यालय- उत्कृष्ट स्तम्भकार
राजेश कुमार ठाकुर, सीनियर एसोसिएट एडिटर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस- उत्कृष्ट पत्रकार प्रिंट 
अमरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ संवाददाता, डी डी न्यूज- उत्कृष्ट पत्रकार 

देवऋषि नारद सम्मान से नवाजे गए पत्रकार

ये वह पत्रकार हैं, जिनको देवऋषि नारद सम्मान से नवाजा गया है. इन सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और 11 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.

12 श्रेणियों में मिले अवॉर्ड्स

देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2025 के लिए इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा ऑनलाइन 12 श्रेणियों में नॉमिनेशन मंगवाए थे. इन श्रेणियों में सम्मानित किए जाने वाले पत्रकारों को चुनने के लिए एक सम्मानित निर्णायक मंडल (जूरी) का गठन किया गया था. इस निर्णायक मंडल में आशुतोष झा, राष्ट्रीय संपादक, दैनिक जागरण; प्रिया कुमार, महानिदेशक, डी डी न्यूज़; नवीन कपूर, राष्ट्रीय संपादक, ANI; आनंद नरसिहमन, सीनियर मैनिजिंग एडिटर, नेटवर्क 18; राहुल रौशन, सीईओ ऑपइंडिया और हरीश चंद्र बर्णवाल, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर और वाइस प्रेसीडेंट, ब्लू क्राफ्ट शामिल थे.

ये हैं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि

इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता और प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि पत्रकारों को फेक खबरों से बचना चाहिए. वह सच्ची सटीक और तथ्यों के आधार पर खबर दिखाए ताकि समाज का भरोसा बना रहे.

पत्रकारों को लोकहित की बात करना चाहिए

वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि पत्रकार नारद कुल के वंशज है.पत्रकारों को लोकहित की बात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भारत 2047 तक विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है इस तरह की सार्थक खबरों को समाज तक पत्रकार ही ले जा सकते है. समाज निर्माण के लिए जागरूकता वाले विषयों को पत्रकार ही देश दुनिया में ले सकते हैं. भारत के विकास की गौरवशाली यात्रा के सच्चे सारथी पत्रकार ही बन सकते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi के अपमान को लेकर Amit Shah का Congress पर हमला | Rahul Gandhi | Bihar Politics | NDTV